सिमडेगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों की ग्रेड चार में लंबित प्रोन्नति की मांग की गयी. संगठन ने कहा कि 30 जुलाई तक शिक्षकों को प्रोन्नति दे दिया जाये, अन्यथा पांच अगस्त को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल की जायेगी. इसके बाद भी प्रोन्नति नहीं दी जाती है, तो संगठन आमरण अनशन जैसे कार्यक्रम पर भी विचार करने पर बाध्य होगा. संगठन ने जिला शिक्षा अधीक्षक से कहा कि जुलाई माह में मिलने वाली वेतन वृद्धि का कार्य जिला में नही दिख रहा है. इससे शिक्षकों में संशय बनी हुई है कि इस बार जुलाई का वेतन वेतन वृद्धि के साथ मिलेगी या नहीं. समय से वेतन वृद्धि मिल जाये इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाये. साथ ही वैसे शिक्षक जो अंतर जिला स्थानांतरण हेतु मेडिकल टीम से पुनर्विचार के लिए आवेदन दिये हैं, उनके आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित किया जाये. संगठन द्वारा डीएसइ को यह बताया गया कि जिले में कई विद्यालय ऐसे हैं, जिनकी भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर व दयनीय है. वैसे विद्यालयों का मरम्मत का कार्य अविलंब किया जाये. मौके पर महासचिव संजय कुमार, नौशाद परवेज, फुलेंदर साहू, अजीत तुर्की, मृगेंद्र कुमार, संजय कुमार, संजय वर्मा समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें