शीघ्र पैसे नहीं मिले, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा : संयोजक

ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर निकाला गया जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2025 8:06 PM
feature

बानो.

सहारा, एपीलाइन, पल्स, साईं प्रकाश जैसी ननबैंकिंग कंपनियों में जमा रुपये की वापसी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला. जुलूस जयपाल सिंह मुंडा मैदान से शुरू होकर प्रखंड कार्यालय तक गया, जहां मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. जुलूस का आयोजन झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के बैनर तले किया गया, जिसका नेतृत्व शिव चंद मांझी व इंद्रावती देवी कर रहे थे. मौके पर लोगों ने मेहनत का पैसा वापस दो, सरकार होश में आओ, इंकलाब जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने नौ जून 2025 को वीर बिरसा मुंडा शहादत दिवस पर रांची में होने वाले राजभवन मार्च में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की. जुलूस में नीरज गुड़िया, अजय बिलुंग, प्रकाश जोजो, अनु डांग, मनफोट लकड़ा, सुदर्शन डांग, बहमनी सुरीन, सुखमंती देवी, कौशल्या देवी, एंजिला सुरीन शामिल थे.

विश्व हिंदू परिषद का धरना आज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version