सिमडेगा. लूटपाट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना को लेकर पारसनाथ प्रधान (पिता- मलार प्रधान), कुरकुरा पहाड़टोली बांसजोर ने सदर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज कराया. बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से आया और फ्री में कृषि का सामान दिलाने का प्रलोभन देकर उसकी पत्नी को बाइक पर बैठा कर बजारटांड़ से कच्ची सड़क पर ले गया. वहां पर जान से मारने की धमकी देकर उसके पास से नौ हजार रुपये लूट लिये. इस क्रम में मंजू देवी नामक महिला भी उसने निशाना बनाया. मंजू देवी ने भी थाना में एक मामला दर्ज कराया. इसमें महिला ने कहा कि बाइक चालक व्यक्ति कृषि का सामान दिलाने के नाम पर उसे भी गाड़ी में बैठा कर डिप्टीटोली तालाब के पास ले जाकर उसके पास से एक हजार रुपये लूट लिये. घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की. सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी. पारसनाथ व एक अन्य महिला मंजू देवी द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर पुलिस ने सोनारटोली पेट्रोल पंप के समीप आरोपी को दबोच लिया. पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ करने पर अपना नाम हरिलाल साहू (42 वर्ष), शास्त्री नगर गुमला निवासी बताया. पुलिस की पूछताछ में उसे अपना अपराध कबूल कर लिया. एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताया कि गुमला निवासी लूटपाट के आरोपी हरिलाल साहू के पास से लूट का 11820 रुपये बरामद कर लिया गया. आरोपी ने तीन लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें