जलडेगा. प्रखंड की गांगुटोली चरकू साहू व पाजी साहू के घर के सामने लगी सोलर जलमीनार से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है. उक्त जलमीनार से 14-15 परिवारों को कनेक्शन दिया गया है. परंतु अनियमित जलापूर्ति से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीण अनूप जमाकियार, जस्टीन जमाकियार, निशांत दुबे, शिवम द्विवेदी, अफजाउर रहमान, बंटू गुप्ता समेत कई लोगों ने कहा कि जलमीनार के निकट दो तीन घरों के लोगों द्वारा जलमीनार से पानी ले लिया जाता है. परंतु सप्लाई नहीं दी जाती है. सप्लाई के लिए कहने पर झगड़ा किया जाता है. पानी सप्लाई के लिए बटन खोलने पर बंद कर दिया जाता है. फलस्वरूप ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विभाग व प्रखंड प्रशासन से पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें