आपसी विवाद से जलमीनार से नहीं मिल रहा पानी, परेशानी

आपसी विवाद से जलमीनार से नहीं मिल रहा पानी, परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2025 10:51 PM
feature

जलडेगा. प्रखंड की गांगुटोली चरकू साहू व पाजी साहू के घर के सामने लगी सोलर जलमीनार से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है. उक्त जलमीनार से 14-15 परिवारों को कनेक्शन दिया गया है. परंतु अनियमित जलापूर्ति से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीण अनूप जमाकियार, जस्टीन जमाकियार, निशांत दुबे, शिवम द्विवेदी, अफजाउर रहमान, बंटू गुप्ता समेत कई लोगों ने कहा कि जलमीनार के निकट दो तीन घरों के लोगों द्वारा जलमीनार से पानी ले लिया जाता है. परंतु सप्लाई नहीं दी जाती है. सप्लाई के लिए कहने पर झगड़ा किया जाता है. पानी सप्लाई के लिए बटन खोलने पर बंद कर दिया जाता है. फलस्वरूप ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विभाग व प्रखंड प्रशासन से पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है.

नये थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version