सिमडेगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सिमडेगा के आह्वान पर पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जिले के शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में आतंकवादियों के हाथों मारे गये नागरिकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर इस हत्या कांड का विरोध किया. संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने कहा कि पहलगाम घटना से जिले के शिक्षक भी मर्माहत हैं. विरोध स्वरूप जिले के शिक्षक विद्यालयों में काली पट्टी बांध कर शैक्षणिक कार्य किये. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं. हम लोग समाज को बेहतर मानव संसाधन देते हैं, ताकि देश शांतिपूर्वक विकास की राह में निरंतर आगे बढ़े. किंतु आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने वाले लोग आतंकवादी पैदा कर रहे हैं, जिनका सोच इंसानियत व मानव जाति के लिए खतरा है. यह मानवता के दुश्मन होते हैं. उन्होंने कहा कि जिले के शिक्षक ऐसे आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं, ताकि देश और दुनिया में शांति बनी रहे.
संबंधित खबर
और खबरें