
सिमडेगा. सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की बैठक सोमवार की रात सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के दफ्तर में हुई. बैठक में मोहर्रम पर्व के मौके पर जुलूस निकालने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कहा गया कि इस वर्ष मोहर्रम का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. साथ ही जुलूस भी निकाला जायेगा. पर्व के सफल आयोजन के लिए समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें पदधारियों का चुनाव हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से सलमान खान को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी का सदर बनाया गया. वहीं अबरार रजा को नायब सदर, वारिस रजा को सेक्रेटरी, अलतमश को नायब सेक्रेटरी, मोहम्मद जोहेब को खजांची बनाया गया. वसीम खान, शहजाद अंसारी, शफीक खान, अब्दुल मन्नान खान, शमीम फौजी, अलाउद्दीन खान को संरक्षक बनाया गया. बैठक में कहा गया कि सभी अखाड़ा के लोग अनुशासन मे रह कर पर्व की तैयारी करें. बैठक में काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय परिसर में नशा उन्मूलन को लेकर मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर बीपीएम संदीप कुमार ने बताया कि स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो अभियान चला कर लोगों को किसी भी तरह के मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित ललिता कुमारी ने मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले बीमारियों की जानकारी देते हुए नशापान नहीं करने का आह्वान किया. मौके पर उपस्थित लोगों को नशापान नहीं करने की शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है