सिमडेगा. शंख नदी छठ घाट पर पीसीसी व कालीकरण निर्माण कार्य आरइओ विभाग द्वारा किया जा रहा है. वहीं विशेष प्रमंडल द्वारा शंख नदी संगम छठ घाट में शौचालय, बेंच, डीप बोरिंग, जलमीनार व रिवाल्विंग गेट का भी कार्य शुरू किया जायेगा. शुक्रवार को शंख नदी छठ घाट सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने छठ घाट का जायजा लिया. संस्थान के प्रदीप केसरी, दुर्गा प्रसाद, राकेश सिंह, अक्षय कुमार, श्रद्धानंद बेसरा, गरजा पंचायत की मुखिया बसंती डुंगडुंग, सुजीत डुंगडुंग, नूर पाहन, बिनोद पाहन आदि ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. मौके पर कनीय अभियंता बिपिन किंडो, विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता बिराज तिरू, कनीय अभियंता मोहम्मद कलीमुद्दीन, संवेदक मोहम्मद मुताबिल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें