फोटो फाइल: 13 एसआइएम:2-मंदिर में स्थापित शेष नाग की प्रतिमा बानो. बानो प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पहली सोमवारी के अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसे देखते हुए शिवालयों में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बानो प्रखंड के केतुंगाधाम शिवमंदिर मंदिर में पहली सोमवारी को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. पहली सोमवार से एक महीना तक चलने वाला श्रावणी मेला का उदघाटन भी किया जायेगा. पहली सोमवारी को लेकर केतुंगाधाम मंदिर में विशेष तैयारी की गयी है.सोमवार को जलाभिषेक किया जायेगा. मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. महिला और पुरुषों कांवरियों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी है. कांवरिये देव नदी से जल लेकर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. इधर प्रखंड के सोडा शिवमंदिर, केवेगुटु, हुरदा शिवमंदिर में पहली सोमवारी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कांवरियों के लिए जलाभिषेक करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इधर लचरागढ शिव मंदिर में भी पहली सोमवारी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रथम सोमवारी के लिए शिवालय सजधज कर तैयार कोलेबिरा. सावन मास के पहली सोमवारी को लेकर प्रखंड के सभी शिवालय सज धज कर तैयार हैं. इस मौके पर शिवालयों को सजाया भी गया है. सावन महीने पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में सोमवारी के दिन भारी भीड़ लगती है. लोगों के द्वारा श्रद्धा भाव के साथ अपने आराध्य देव भगवान शिव का पूजा अर्चना की जाती है. सावन महीने के पहला सोमवारी के अवसर पर प्रखंड के बूढ़ा महादेव मंदिर कोलेबिरा, टांगीनाथ महादेव मंदिर बस स्टैंड,, वन विभाग शिव मंदिर , प्रखंड कॉलोनी शिव मंदिर, भंवरपहाड़गढ़ शिव मंदिर, बरवाडीह शिव मंदिर आदि जगहों में सोमवारी के लिए विशेष तैयारी की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें