सिमडेगा के जलडेगा पाहनटोली में महिला की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना इलाके के कोलोमडेगा पहानटोली गांव में बीती रात एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना देर रात एक बजे के करीब की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय जीरानी कंडुलना की हत्या गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर कर कर दी.
By Rahul Kumar | October 25, 2022 11:53 AM
Simdega News: सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना इलाके के कोलोमडेगा पहानटोली गांव में बीती रात एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना देर रात एक बजे के करीब की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय जीरानी कंडुलना की हत्या गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर कर कर दी.
ऐसे घटी घटना
जानकारी के मुताबिक रात एक बजे के करीब जीरानी एवं सुलेमान को घर का दरवाजा झूठ बोल कर खुलवाया. इसके बााद घर से बाहर निकाल कर जीरानी कंडुलना की हत्या चाकु मारकर की गई. इस दौरान पति सुलेमान किसी तरह चंगुल से छुटकर भाग खड़ा हुआ.
मंगलवार सुबह खबर मिलने के बाद जलडेगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले अभि तोपनो, जेम्स तोपनो एवं गाब्रिएल कंडुलना को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.