सिमडेगा है सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल : भूषण बाड़ा

जमजम कांप्लेक्स में मुहर्रम पर सम्मान समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2025 11:14 PM
an image

सिमडेगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा इस्लामपुर स्थित जमजम कॉम्प्लेक्स में मुहर्रम के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम अर्शी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. साथ ही अतिथियों का कमेटी की ओर से स्वागत किया गया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने मुहर्रम की भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि यह केवल शोक का पर्व नहीं, बल्कि इंसाफ, सच्चाई और बलिदान की प्रेरणा देने वाला अवसर है. उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी हमें सिखाती है कि अन्याय के सामने कभी झुकना नहीं चाहिए. कहा कि सिमडेगा सदैव से आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक रहा है और इसे बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. सम्मान समारोह को सफल बनाने में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम में एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी, डीएसपी रणविजय सिंह, मजदूर नेता राजेश सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद थे.

अन्याय के खिलाफ खड़े होने की सीख देता है मुहर्रम : विक्सल कोंगाड़ी

कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि मुहर्रम का पैगाम त्याग और सब्र का है. यह पर्व हमें सिखाता है कि अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिमडेगा और कोलेबिरा क्षेत्र सौहार्द की मिसाल हैं, जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ मिल कर पर्व मनाते हैं.

शांति और विकास में दें योगदान : डीसी

कानून व्यवस्था बनाये रखें, अफवाहों से दूर रहें: एसपी

एसपी एम अर्शी ने मुहर्रम को अनुशासन और आस्था का प्रतीक बताते हुए कहा कि अगर किसी को कोई भी समस्या हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, उनका उद्देश्य है कि हर पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version