सिमडेगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा इस्लामपुर स्थित जमजम कॉम्प्लेक्स में मुहर्रम के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम अर्शी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. साथ ही अतिथियों का कमेटी की ओर से स्वागत किया गया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने मुहर्रम की भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि यह केवल शोक का पर्व नहीं, बल्कि इंसाफ, सच्चाई और बलिदान की प्रेरणा देने वाला अवसर है. उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी हमें सिखाती है कि अन्याय के सामने कभी झुकना नहीं चाहिए. कहा कि सिमडेगा सदैव से आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक रहा है और इसे बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. सम्मान समारोह को सफल बनाने में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम में एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी, डीएसपी रणविजय सिंह, मजदूर नेता राजेश सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें