By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2025 9:18 PM
बानो. थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन सीओ रवि भूषण प्रसाद व थाना प्रभारी सोनू कुमार की उपस्थिति में किकी गयी. सीओ ने बताया कि थाना दिवस पर लोगों के जमीन से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुनते हुए मामलों का निष्पादन किया जा रहा है. सुनवाई के दौरान जमीन की स्थिति की जांच अंचल कर्मचारी से करा कर त्वरित कार्रवाई की जाती है. थाना दिवस पर जमीन से संबंधित कुल 20 मामले आये, जिसमें छह मामलों का निष्पादन किया गया. वही 14 मामलों की सुनवाई 18 जून को किया जायेगा. कार्यक्रम में सीआइ विल्सन केरकेट्टा, एएसआइ मुरारी प्रधान, सतीश चंद्र महतो, पीएलवी अशोक कुमार तिवारी, मुंशी सतेंद्र कुमार सिंह, चौकीदार प्रिया सिंह आदि उपस्थित थे.
आम उत्सव सह बागवानी मेला लगाया गया
जलडेगा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सीओ शंभु राम, बीपीओ अश्विनी कुमार रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा अंतर्गत लगायी गयी आम बागवानी के लाभुकों ने आम फलों का प्रदर्शन किया, जिसका निरीक्षण सीओ, बीपीओ समेत अन्य लोगों ने किया. सीओ ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित आम बागवानी योजना सरकार का महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यावरण लाभ के साथ लाभुकों को आमदनी का एक जरिया प्रदान करता है. बीपीओ अश्विनी कुमार रंजन ने कहा कि प्रयास है कि आम लाभुकों को बाजार उपलब्ध कराने के साथ सही मूल्य मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .