कोलेबिरा. शादी समारोह में शामिल होने ससुराल आये एक व्यक्ति तीन दिनों से लापता है. पत्नी ने थाना में आवेदन देकर पति को खोजने गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के टांगर गांव निवासी 49 वर्षीय पुरुषोत्तम साहू अपने परिवार के साथ एक मई को शादी समारोह में भाग लेने कोलेबिरा प्रखंड के श्री कोंडेकेरा गांव अपनी ससुराल आया था. सात मई को ससुराल में प्रीतिभोज का कार्यक्रम था. रात को पुरुषोत्तम अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ खाना खाया और सोने चला गया. सुबह जब परिवार वालों उसे गायब पाया. परिवार वाले पुरुषोत्तम की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद नौ मई को पुरुषोत्तम की पत्नी संतोषी साहू ने कोलबिरा थाना में सनहा दर्ज कराया.
संबंधित खबर
और खबरें