निबंध प्रतियोगिता में सोनाली डुंगडुंग प्रथम

निबंध प्रतियोगिता में सोनाली डुंगडुंग प्रथम

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2025 11:04 PM
an image

सिमडेगा. विश्व जनसंख्या दिवस पर मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत गोस्सनर इंटर कॉलेज में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को बढ़ती जनसंख्या की चुनौतियों और उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य शीतल एक्का ने जनसंख्या वृद्धि के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बाल विवाह, महिलाओं को शिक्षा से वंचित करना तथा सामाजिक असमानताएं जनसंख्या विस्फोट के प्रमुख कारण हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह समाज में जागरूकता फैलायें और जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जिम्मेदार भूमिका निभायें. कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गोस्सनर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता में सोनाली डुंगडुंग ने प्रथम, प्रिंसिला कुमारी ने द्वितीय व अमृता माला कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य शीतल एक्का ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन संजय पान के नेतृत्व में किया गया.

महुआ शराब नहीं बनाने का लिया निर्णय

बानो. प्रखंड की पबुड़ा पंचायत के निमतुर गांव में ग्रामसभा की बैठक अध्यक्ष रामकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अवैध महुआ शराब निर्माण नहीं करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि जो भी निर्णय के विरुद्ध अवैध महुआ शराब का निर्माण करेगा, वह दंड का भागीदार होगा. कहा गया कि नशा नाश का जड़ है. मौके पर चैतू सिंह, कृष्णा सिंह, रामेश्वर सिंह, मुकरू सिंह, लालदेव सिंह, बिरजो सिंह, सुगर समद, पास्कल सोरेंग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version