
सिमडेगा. तुरबुंगा पल्ली के शाहपुर जताटांड़ मंडली में कैथोलिक कलीसिया के अनुसार पर्यावरण दिवस मनाया गया. पर्यावरण प्रकृति की रक्षा और अच्छी बारिश तथा खेती-बारी के लिए विशेष मिस्सा अनुष्ठान फादर फ्रांसिस द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हुए. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व फादर फ्रांसिस ने लोगों के साथ पौधरोपण किया. शाहपुर जताटांड़ तुरबुंगा में प्राकृतिक सुरक्षा व पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. अच्छी बारिश तथा अच्छी खेती के लिए विशेष मिस्सा अनुष्ठान किया गया. विधायक ने लोगों को प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं करते हुए पर्यावरण को बचाने की अपील की. श्री कोंगाड़ी ने ईश्वर पर विश्वास कर प्रार्थना के साथ सेवा आराधना करने के लिए लोगों को उत्साहित किया. फादर फ्रांसिस ने चर्च में विशेष मिस्सा अनुष्ठान किया. कार्यक्रम में विधायक के साथ अल्पसंख्यक अध्यक्ष रावेल लकड़ा, प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद, महिला नेत्री ऐरेन केरकेट्टा, क्लारा डुंगडुंग, सिस्टर लतिका, सिस्टर अनुभा, प्रचारक बारथोलोमी डुंगडुंग व पंचगण तथा चार मंडली के लोग उपस्थित थे.
लचरागढ़ में बारिश से घर क्षतिग्रस्त
कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ स्थित कॉलोनी में निवास कर रही पार्वती देवी (पति- घूरन सिंह) का मिट्टी का घर लगातार बारिश से धंस कर क्षतिग्रस्त हो गया. घर क्षतिग्रस्त हो जाने से परेशानी हो रही है. उनके पास रहने के लिए कोई दूसरा मकान नहीं है. सूचना मिलते लचरागढ़ मुखिया जिरेन मड़की मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. घर ध्वस्त होने की जानकारी बीडीओ और सीओ को दी गयी. पार्वती देवी ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है