By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2025 10:54 PM
बानो. प्रखंड के सीएनआइ चर्च में मदर्स डे पर विशेष विनती आराधना की गयी. पादरी रेव्ह मुकुट कंडुलना ने विनती आराधना और पवित्र प्रभु भोज का अनुष्ठान संपन्न कराया. इस अवसर पर उपस्थित माताओं को माला पहनाकर स्वागत और सम्मानित किया गया. पादरी ने कहा कि माताएं सृष्टि सृजनकर्ता हैं. जगत में मां का स्थान सर्वोपरि है. हमें अपने माता-पीता का सम्मान करना चाहिए. माता भगवान का स्वरूप हैं. उनकी बात हमें माननी चाहिए. वह हमेशा हमारे लिए अच्छा सोचती हैं. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना, असिवा कंडुलना, प्रचारक इकिल कंडुलना उपस्थित थे.
जन औषधि केंद्र का उदघाटन
जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा बाजारटांड़ स्थित लैंपस में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन विधायक नमन विकसल कोंगाड़ी ने किया. उन्होंने जन औषधि केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया और अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया. उद्घाटन बाद ग्रामीणों के साथ बैठक की तथा ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए और निराकरण कराने की बात कही. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील जड़िया, लैपस अध्यक्ष रखवाला जोजो, लैंपस सचिव महेश्वर साहू, नेलसन जोजो, लाजरूस समद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .