सिमडेगा. जीइएल धर्मावलंबियों ने ईस्टर पर्व पर कब्रिस्तान में विशेष आराधना की गयी. मौके पर विश्वासी अपने परिजनों के कब्रों पर फूल चढ़ाते हुए कब्रों की साज-सज्जा की. मोमबत्तियां जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा यीशु मसीह के पुनरुत्थान के दिन को मनाया. मौके पर पादरी ने कहा कि ईस्टर पर्व यीशु मसीह के पुनरुत्थान की एक ऐतिहासिक घटना है. पूरे विश्व में आज ही के दिन मसीही इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं. बाइबल हमें बताता है कि यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया और वो तीसरे दिन जी उठे. मौके पर युवाओं, महिलाओं तथा सभी विश्वासियों ने मिल कर गीत गाये व विशेष प्रार्थना की. कोयर दल की अगुवाई में गीत संचालित किया गया. सभी विश्वासियों ने एक-दूसरे को ईस्टर की बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें