खेल संसाधनों का तेजी से हो रहा है विकास: विधायक
कुरडेग खालीजोर में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट संपन्न
सिमडेगा. कुरडेग प्रखंड के खालीजोर पारिस मैदान में आयोजित बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. हॉकी बालिका वर्ग में फाइनल मैच नवापारा और गामैरडीपा के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट नवापारा की टीम 5-4 से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम किया. वहीं बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला सर्फमुंडा व खरवाटोली के बीच खेला गया, जिसमें खरवाटोली की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया. विधायक भूषण बाड़ा ने विजेता व उपविजेता टीमों को खस्सी देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक ने कहा कि खेल के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी अनुशासन, एकता व संघर्ष की भावना को आत्मसात कर रहे हैं. हॉकी हमारे क्षेत्र की पहचान है और हमारी सरकार इस खेल को हर स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से सिमडेगा में खेल संसाधनों का तेजी से विकास हो रहा है. विधायक ने ग्रामीण युवाओं से अपील की कि वह खेल, शिक्षा और संस्कृति में संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ें. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को उचित मंच देने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर सुनील तिर्की, फादर किशोर बाखला, फादर बिपिन केरकेट्टा, फादर अनसेलेम डुंगडुंग, फादर विजय कुमार हेरेंज, कुरडेग प्रखंड अध्यक्ष तुलसी प्रांगत खलखो, पाकरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तेलेस्फोर टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू खान, 20 सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो, काथलिक सभापति रोबर्ट तिर्की आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में युवा संचालक आशित तिग्गा, बसंत बेग, अजय मिंज, संजय तिर्की, किशोर किड़ो आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है