सिमडेगा. पाकरटांड़ बाजारटांड़ में कांग्रेस पार्टी ने कार्यक्रम आयोजित कर नवनियुक्त पदधारियों को प्रमाण पत्र सौंपा. प्रमाण पत्र वितरण सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की व प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने किया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि पार्टी की ताकत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में होती है. हमें हर पंचायत में कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गयी है, वह जनसेवा का एक अवसर है. पाकरटांड़ की धरती पर जो जन-जागृति देख रहा हूं, वह आनेवाले समय में बदलाव की नींव रखेगी. मौके पर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष रजत लकड़ा, ओबीसी जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद, जिला विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, संसदीय प्रतिनिधि भूषण राम, पंसस प्रतिमा कुजूर, विजय बेक, उर्मिला केरकेट्टा, शोभेन तिग्गा, प्रदीप केशरी, लखन गुप्ता आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें