सिमडेगा. भारतीय लोकतंत्र को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी व व्यावहारिक बनाने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर पार्वती शर्मा महाविद्यालय में संगोष्ठी सह जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन केवल चुनाव सुधार की बात नहीं, बल्कि यह देश के संसाधनों, समय व प्रशासनिक व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन का माध्यम है. वर्तमान व्यवस्था में एक लोकसभा व एक विधानसभा चुनाव कराने में देश को लगभग 10 से 12 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है. साथ ही प्रशासन, पुलिस बल और शिक्षकों की ड्यूटी बार-बार लगने से शिक्षा, कानून व्यवस्था व सरकारी कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. संगोष्ठी के बाद अतिथियों ने पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, दुर्ग विजय सिंह देव, अनूप प्रसाद, अनूप केशरी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें