सिमडेगा. संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में आंबेडकर जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सेमिनार हॉल में दीप प्रज्वलन कर किया गया. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुनील केरकेट्टा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ आंबेडकर की आत्मकथा वाली पुस्तक का जिक्र किया. कहा कि डॉ आंबेडकर की इस पुस्तक को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता है. इसके बाद राजनीतिक शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर के छात्र अभय कच्छप तथा अंग्रेजी विभाग की स्नातक की छात्रा निशि प्रियंका केरकेट्टा ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये. प्राचार्य डॉ फादर रोश्न बा ने छात्रों को जीवन में सफलता पाने के लिए गंभीरतापूर्वक अध्ययन करने तथा ज्ञान को सामाजिक बुराइयों से संघर्ष का हथियार बनाने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में डॉ फादर रोश्न बा, डॉ फादर समीर भौंरा, फादर ब्रूनो टोप्पो, डॉ निशा रानी धनवार, सहायक प्राध्यापक अजय कुमार, सहायक प्राध्यापक ईशांत तिडू, डॉ सुनील केरकेट्टा, डॉ आइलिन कोंगाड़ी, सहायक प्राध्यापक शशि बखला, सहायक प्राध्यापक अमित कुमार गुप्ता, डॉ अनिमेश रॉय आदि उपस्थित थे. संचालन अमूल्य केरकेट्टा, डॉ निशा रानी धनवार ने धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें