सुभाष साहू बने सिमडेगा जिलाध्यक्ष

सुभाष साहू बने सिमडेगा जिलाध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2025 11:17 PM
an image

सिमडेगा. राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखंड प्रदेश रांची द्वारा प्रदेश स्तरीय सामाजिक अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार निलेश ने महासंगठन के सिमडेगा जिलाध्यक्ष के पद पर जलडेगा निवासी सुभाष साहू को मनोनीत किया. राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने संगठन विस्तार करने का निर्देश दिया गया है. राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने आशा व्यक्त की है कि लगन, निष्ठा, प्रेम, अपनत्व, उदारता, सद्भाव एवं समाजसेवा की भावनाओं से ओत-प्रोत होकर महागठबंधन के सोच, सिद्धांत व उद्देश्य को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े समाज के बंधुओं तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. समाज व राष्ट्र हित में सक्रिय व सार्थक भूमिका निभायेंगे. जिलाध्यक्ष पद पर सुभाष साहू को मनोनीत करने पर समाज के रविकांत साहू, ओमप्रकाश साहू, संजय साहू, राजू साहू, बसंत साहू, विनोद साहू, पंकज साहू, पन्ना लाल साहू, दुर्गा साहू, ओम साहू, विजय साहू, कृष्णा साहू, राहुल साहू, रामनिवास साहू, कन्हैया साहू, जगदीश साहू, राधे साहू समेत जिले के तेली साहू समाज के गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन बाधित

जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के जामडीह-गांगुटोली पथ के कुलामारा गांव के समीप लगातार बारिश से विशाल आम का पेड़ बीच सड़क पर गिर गया. हालांकि घटना के समय उस जगह पर कोई नहीं था. इसलिए जान माल की हानि नहीं हुई. सड़क पर ही आम पेड़ गिर जाने से उक्त पथ पर आवागमन ठप पड़ गया है. लोगों को दूसरे रास्ते से आना-जाना करना पड़ रहा है. पेड़ नहीं हटने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version