सिमडेगा. आनंद भवन में मंगलवार को सिमडेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स का शपथ ग्रहण सह मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, एसपी एम अर्शी, डीटीओ संजय बाखला, डीएसपी रणवीर सिंह, झारखंड चैबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर रोहित पोद्दार, संयुक्त सचिव विकास विजय वर्गीय, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी उपस्थित थे. मौके पर सिमडेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवगठित टीम के सभी सदस्यों को परेश गट्टानी ने शपथ ग्रहण कराया गया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि वह भी खुद एक व्यवसायी रह चुके हैं. इसलिए व्यवसायियों के दर्द को समझते हैं. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की हर परेशानी को दूर करते हुए जिले में बड़े व्यवसाय के लिए बेहतर माहौल बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में चेंबर भवन के निर्माण के लिए भी प्रयास किया जायेगा. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष समेत अन्य पदधारियों ने व्यापारियों की एकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठित संघ को कोई परेशान नहीं कर सकता है. उन्होंने वर्तमान में व्यवसाय में ऑनलाइन शॉपिंग को एक चुनौती बताते हुए इसके खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने की बात कही. कहा कि व्यापारियों की हर जायज समस्याओं के समाधान के लिए चेंबर हमेशा तैयार है. उन्होंने नवनिर्वाचित टीम को बधाई और शुभकामना दी. मौके पर चेंबर के सभी सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत चेंबर के अध्यक्ष मोती लाल अग्रवाल समेत उनकी टीम द्वारा बुके, शॉल और मोमेंटो देकर किया गया. संचालन रिंकू व शहजादा प्रिंस ने की. कार्यक्रम में सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक, अधिवक्ता शमीम अख्तर, झामुमो जिला सचिव शफीक खान, डॉ भानु प्रताप, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, शकील अहमद, सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र रोहिल्ला आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में चेंबर की नवगठित कमेटी के सभी लोग व सभी व्यापारियों का योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें