शहीदों की जीवनी से प्रेरणा लें : विधायक

केवेटांग में शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह का शहादत दिवस मना

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2025 9:31 PM
an image

बानो. प्रखंड के केवेटांग में शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया प्रीति बुढ़, सामुएल बुढ़, झामुमो उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे व केंद्रीय उप सचिव लालमोहन सिंह मौजूद थे. विधायक ने केवेटांग चौक स्थित शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विधायक ने कहा कि शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह वीर स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी. उनके शहादत को भुलाया नहीं जा सकता. हमें उनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए. केंद्रीय उप सचिव लालमोहन सिंह ने शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता मूर्ति निर्माण समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन बलराम सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शंकर सिंह, उपाध्यक्ष दिगंबर सिंह, सचिव रामप्रसाद सिंह, उप सचिव विशंभर सिंह, कोषाध्यक्ष बलराम सिंह, चैतू सिंह, राम प्रसाद सिंह बुमुल्डा, महेश सिंह, चंद्रभान सिंह, रवींद्र सिंह, बिनय सिंह, दिनेश सिंह, शिव बालक सिंह, ओमिन सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, लालमोहन सिंह, मुकरु सिंह, राम किशोर सिंह, लोधे सिंह, दुर्गावती सिंह, कमलावती देवी, बसंती देवी, वीणा देवी, सनियारो देवी, जगेश्वर सिंह, मुकेश सिंह, रूपचंद सिंह, रघुवर सिंह, भूषण सिंह आदि की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version