सिमडेगा. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिले में अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान और की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने जिले में बालू व पत्थर के अवैध खनन की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निगरानी बनाये रखने तथा अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जुलाई 2025 में अवैध बालू खनन के चार और अवैध पत्थर खनन के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन 78 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी है. उपायुक्त ने एनजीटी के आदेशानुसार नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाने तथा सतत निगरानी सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने अवैध खनन स्थल, गैरमजरूआ भूमि व पुराने खनन पट्टा क्षेत्रों में पत्थर खनन की जांच एवं कार्रवाई करने तथा संचालित खनन पट्टा क्षेत्रों का प्रशाखीय मापी कराने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने थाना प्रभारियों, खनन पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, जिला खनन पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें