सिमडेगा. कोलेबिरा थाना के इलाके में एक नाबालिग लड़की को तीन दिनों तक घर में बंधक बना कर दुष्कर्म की घटना के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद एसपी ने मामले में की गयी कार्रवाई से मुख्यमंत्री को ट्विट पर अवगत कराया. इधर तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है. लगातार एक वर्ग द्वारा हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है. तोरपा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. स्पीड ट्रायल के माध्यम से आरोपी को कड़ी सजा दिलाना चाहिए. मालूम हो कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की को एक युवक ने 16 जुलाई की रात में फोन कर के बुलाया और अपने घर ले गया. युवती को उसके अश्लील फोटो व वीडियो दिखा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लगातार दो दिनों तक युवती को बंधक बना कर रखा. युवती 19 जुलाई को सुबह अपने घर आयी और घटना की जानकारी परिजन को दी. कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें