गुरुजनों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें : सुभाष चंद्र

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2025 11:19 PM
an image

सिमडेगा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड के प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दुबे व विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव चंदेश्वर मुंडा, सलडेगा संकुल के संकुल प्रमुख संतोष दास व विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से भारत माता और सरस्वती माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि ने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु के समकक्ष दुनिया में और कोई दूसरा नहीं है. उन्होंने भैया बहनों को अपने गुरुजनों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान कन्या भारती की अध्यक्ष गायत्री कुमारी ने स्वागत भाषण देते हुए मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्रधानाचार्य दोनों को शुभकामना पत्र दिया. विद्यालय के भैया-बहनों ने सुंदर-सुंदर नाटक और नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शिक्षाप्रद नाटकों से सभी प्रभावित हुए. इस अवसर पर महर्षि वेदव्यास की तस्वीर के समक्ष सभी विद्यार्थियों व गुरुजनों ने गुरु दक्षिणा समर्पित किया. कार्यक्रम का संचालन छात्रा मनीषा सुरीन और अनुप्रिया कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में किशोर भारती और कन्या भारती के पदाधिकारीगण और आचार्य-आचार्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस अवसर पर मुख्य रूप से आचार्य मनोज प्रसाद, आशीष बड़ाइक, ओमप्रकाश आलोकनाथ साहू, मनोज कुमार, नूतन निरंजन सिंह, वेद प्रकाश, आचार्या सीमा कुमारी, चंपा मांझी, सोनिया कुमारी, जयंती महतो, टिकेश्वरी कुमारी, शांता श्रेया, शोभा बड़ाइक, प्रतिमा कुमारी नायक, ममता कुमारी, प्रमिला किंडो, आशा मुंडा, उषा कुमारी, सरिता कुमारी, गौरी देवी, सुलोचना कुमारी, दीक्षा कुमारी, रश्मि बड़ाइक, गीता कुमारी, अलका कुमारी, साधना कुमारी, रोशनी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version