बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित कोलकाता चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय में वर्ग तीन से पांच तक के बच्चों के बीच क्विज का आयोजन किया गया. तीनों कक्षा के बच्चों को संयुक्त रूप से मिला कर तीन टीम में बांटा गया था. प्रत्येक टीमों से 10-10 प्रश्न पूछे गये. इसमें टीम बी ने 16 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, टीम सी ने 15 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा टीम ए ने 13 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शिव शंकर बेरा ने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे खूब मन लगा कर पढ़ाई करें. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें. खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. अपने माता-पिता व अभिभावकों का आदर सम्मान करें. इस अवसर पर शिक्षक विल्कन डांग, देवनंदन बेरा, शिक्षिका प्रमिला, अंबिका, काजल, रीतू, हेमंती आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें