सिमडेगा. चैती दुर्गापूजा संपन्न होने के बाद सोमवार को आस्था व श्रद्धा के साथ मां दुर्गे की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शहर में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन सलडेगा स्थित देवीगुड़ी मंदिर परिसर व ठाकुरटोली स्थित शिव मंदिर परिसर में की गयी थी. उक्त पंडाल में पिछले चार अप्रैल से ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही थी. लगातार तीन दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद सोमवार को दोनों स्थलों से मां शेरावाली की शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष ने शामिल हुए. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा रहे थे तथा मां दुर्गे की जय, मां शेरावाली की जय, जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे. शोभा यात्रा में शामिल लोग भक्ति गीतों के धुन पर झूमते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. शोभा यात्रा मुख्य पथ, प्रिंस चौक, झूलन सिंह चौक, महावीर चौक होते हुए भट्ठीटोली तक गयी, जहां से वापस होकर मुख्य पथ, झूलन सिंह चौक होते हुए सामटोली तक गयी. इसके बाद शोभा यात्रा जलाशय तक गयी, जहां मां दुर्गे की प्रतिमा को विसर्जित किया गया. शोभायात्रा में समिति के संरक्षक बद्रीनाथ वर्मा, मनोज सिंह, अरुण सिंह, अध्यक्ष अभय विश्वकर्मा, जगदीश सिंह, सचिव आनंद जायसवाल, निरंजन प्रसाद, नागेंद्र पाठक, दिलीप महतो, राकेश कुमार चंचल, मितेश सिंह, नितिन कुमार, संदीप महतो, गणेश महतो, विक्रम महतो, अरविंद श्रीवास्तव, अखिलेश प्रसाद, मिथुन सिंह, नवीन सिंह, संतोष प्रसाद, मुरारी प्रसाद, कलेश महतो, अमित केसरी, विष्णु हजाम, श्रीकांत शर्मा, राजा ठाकुर, दीपक ठाकुर आदि शामिल थे. इधर ठाकुरटोली से निकाली गयी शोभा यात्रा में समिति के संरक्षक राम कैलाश राम, देवेंद्र तिवारी, अध्यक्ष योगेंद्र मेहरा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव श्याम कुमार, प्रदीप साहा, मुन्ना, शिल्लू, नमन, गुलशन, डुग्गू, सत्या प्रसाद, सोनू सिंह, बुलू सिंह, अनुज सिंह, राकेश वर्णवाल, सुमित बड़ाइक, गोलू, आयुष सिंह, टिंकू मिश्रा, विकास वर्मा शामिल थे. समिति के लोग पूरी मुस्तैदी के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करते रहे. मौके पर डीएसपी रणबीर सिंह, एसडीपीओ बैजू उरांव, थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान के अलावा अन्य पदाधिकारी शोभायात्रा के साथ-साथ चल रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें