सिमडेगा. जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा, सामरोम पॉल तोपनो, प्रमुख रजत लकड़ा, पंसस प्रतिमा कुजूर ने उपायुक्त कंचन सिंह से मुलाकात की. उन्होंने जिले में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया. बैठक में जोसिमा खाखा व सामरोम पॉल तोपनो ने बताया कि जिले के कई पीडीएस दुकानदार चार-चार दुकानें संचालित कर रहे हैं, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं. उन्होंने मांग कि की इसकी जांच कर अनियमित दुकानों को हटाया जाये तथा संचालन का जिम्मा महिला समूहों को दिया जाये, जिससे महिलाओं को स्वावलंबन का अवसर मिल सके. जोसिमा खाखा ने कोचेडेगा-रामरेखा और बीरू-तामड़ा-रामरेखा धाम सड़क चौड़ीकरण परियोजना में भूमि अधिग्रहण के बाद भी रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने की बात रखी. कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. यदि मुआवजा समय पर मिल जाता, तो किसान खेती-किसानी में उसका उपयोग कर पाते. बांसजोर क्षेत्र से जिप सदस्य ने भी बांसजोर बस स्टैंड का मुद्दा उठाया. कहा कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसका उद्घाटन शीघ्र कराया जाये, ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें