उपायुक्त से मिले जनप्रतिनिधि, गिनायीं समस्याएं

उपायुक्त से मिले जनप्रतिनिधि, गिनायीं समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2025 10:23 PM
an image

सिमडेगा. जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा, सामरोम पॉल तोपनो, प्रमुख रजत लकड़ा, पंसस प्रतिमा कुजूर ने उपायुक्त कंचन सिंह से मुलाकात की. उन्होंने जिले में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया. बैठक में जोसिमा खाखा व सामरोम पॉल तोपनो ने बताया कि जिले के कई पीडीएस दुकानदार चार-चार दुकानें संचालित कर रहे हैं, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं. उन्होंने मांग कि की इसकी जांच कर अनियमित दुकानों को हटाया जाये तथा संचालन का जिम्मा महिला समूहों को दिया जाये, जिससे महिलाओं को स्वावलंबन का अवसर मिल सके. जोसिमा खाखा ने कोचेडेगा-रामरेखा और बीरू-तामड़ा-रामरेखा धाम सड़क चौड़ीकरण परियोजना में भूमि अधिग्रहण के बाद भी रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने की बात रखी. कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. यदि मुआवजा समय पर मिल जाता, तो किसान खेती-किसानी में उसका उपयोग कर पाते. बांसजोर क्षेत्र से जिप सदस्य ने भी बांसजोर बस स्टैंड का मुद्दा उठाया. कहा कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसका उद्घाटन शीघ्र कराया जाये, ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version