विधायक ने डीसी से की जिले के विकास पर चर्चा

विधायक ने डीसी से की जिले के विकास पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2025 10:49 PM
an image

सिमडेगा. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी अपने क्षेत्र व जिलाे के सर्वांगीण विकास को लेकर उपायुक्त से मिल कई मामलों पर चर्चा की. विधायक ने कहा कि हमारा जिला एक शांत जिला है, यहां के सभी समुदायों के लोग सौम्य व मिलनसार स्वभाव के है. हमारा जिला जंगलों पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां के निवासी अधिकांशतः वन उत्पादन पर निर्भर है. वे चाहते है आम जनता को सभी लाभ प्राप्त हो, जो सरकार के माध्यम से दी जाती है. राशन वितरण में लाभुकों द्वारा कम राशन देने की शिकायत मिलती है. राशन डीलर से पूछे जाने पर उनका कहना है कि हमें ऊपर से ही राशन कम मिलता है, जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है. सरकारी स्कूलों में शुरू से अंग्रेजी का ज्ञान बच्चों को दिया जाये. विधायक संग उनके प्रतिनिधि मो शमी आलम, कांग्रेस कार्यकर्ता संजय हेरेंज, उपविकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एनडीसी सदर, डीसीएलआर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

हनुमान मंदिर में किया गया पौधरोपण

बानो. विश्व पर्यावरण दिवस पर रायकेरा हनुमान मंदिर परिसर व संत श्री आशारामजी आश्रम में पौधरोपण किया गया. मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मरानी के आचार्य ध्रुव कुमार सोनी मौजूद थे. कार्यक्रम में हिंदू जागरण के शिवशरण सिंह, मदन जी, बिरसा जी, रामधनी सिंह, गुरुदत्त सिंह, गोपाल सिंह, बालकिशुन सिंह, बाबा दुर्योधन दास सिंह, योगेंद्र सिंह, ओमीन सिंह, धनेश सिंह, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version