सिमडेगा. शहरी क्षेत्र में छठ तालाब व केलाघाघ डैम छठ घाट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ दिया गया. शहरी क्षेत्र से लगभग तीन किमी की दूरी पर स्थित है केलाघाघ डैम छठ घाट में काफी संख्या में व्रतियों व श्रद्धालुओं का आगमन हुआ. व्रती नगाड़ा व मांदर की थाप पर चलते हुए पैदल तीन किलोमीटर की दूरी तय करके केलाघाघ डैम छठ घाट पहुंचे. वहीं काफी संख्या में व्रती व श्रद्धालु वाहनों में सवार होकर केलाघाघ डैम छठ घाट पहुंचे. पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान सूर्य को अर्घ समर्पित कराया. इसके बाद आरती भी की गयी. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात किये गये थे. इस प्रकार शहरी क्षेत्र के छठ तालाब में भी व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ समर्पित किया. कई श्रद्धालु शंख छठ घाट जाकर पूजा-अर्चना करते देखे गये.
संबंधित खबर
और खबरें