व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ

केलाघाघ डैम छठ घाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2025 9:54 PM
an image

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र में छठ तालाब व केलाघाघ डैम छठ घाट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ दिया गया. शहरी क्षेत्र से लगभग तीन किमी की दूरी पर स्थित है केलाघाघ डैम छठ घाट में काफी संख्या में व्रतियों व श्रद्धालुओं का आगमन हुआ. व्रती नगाड़ा व मांदर की थाप पर चलते हुए पैदल तीन किलोमीटर की दूरी तय करके केलाघाघ डैम छठ घाट पहुंचे. वहीं काफी संख्या में व्रती व श्रद्धालु वाहनों में सवार होकर केलाघाघ डैम छठ घाट पहुंचे. पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान सूर्य को अर्घ समर्पित कराया. इसके बाद आरती भी की गयी. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात किये गये थे. इस प्रकार शहरी क्षेत्र के छठ तालाब में भी व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ समर्पित किया. कई श्रद्धालु शंख छठ घाट जाकर पूजा-अर्चना करते देखे गये.

राम नाम का जाप करने से मिलती है शांति : इंद्र शंकर झा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version