सिमडेगा. आरसी मवि सोगड़ा में विधायक मद से बने गेट का उद्घाटन विधायक भूषण बाड़ा ने किया. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर सिलबानुस केरकेट्टा की अगुवाई में प्रार्थना की गयी. फादर सिलबानुस ने नव निर्मित गेट में आशीष जल का छिड़काव किया. विधायक ने कहा कि विद्यालय समाज की रीढ़ होता है. जब एक बच्चा स्कूल का गेट पार करता है, तो वह केवल शिक्षा नहीं, बल्कि एक बेहतर भविष्य की ओर कदम रखता है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि गांव के हर बच्चा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में पहल की जानी चाहिए. मिशन स्कूल की स्थिति को सुधारने की दिशा में विधायक का किया गया प्रयास सराहनीय है. मौके रेक्टर फादर पीयूष खलखो, फादर ब्रूनो टोप्पो उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें