Home झारखण्ड सिमडेगा 86 साल पुराना है ताराबोगा में रथ यात्रा का इतिहास

86 साल पुराना है ताराबोगा में रथ यात्रा का इतिहास

0
86 साल पुराना है ताराबोगा में रथ यात्रा का इतिहास

ठेठईटांगर. प्रखंड के ताराबोगा में रथ यात्रा का इतिहास 86 साल पुराना है. आजादी से पहले से यहां रथ यात्रा निकाली जा रही है. ताराबोगा रथ यात्रा समिति के 74 वर्षीय सदस्य सखी बड़ाइक ने बताया कि लगभग 1939 से स्व साधुराम अग्रवाल, स्व मुरारी अग्रवाल, प्रमुख स्व जोन कुल्लू, स्व राजनाथ सिंह व अन्य गणमान्य सभी जाति-धर्म के लोगों के सहयोग से रथ यात्रा की शुरुआत की गयी थी. रथयात्रा को लेकर इस क्षेत्र में सभी जाति-धर्म के लोगों में उत्साह रहता है. सभी वर्गों के लोग रथ यात्रा में शामिल होते हैं. रथयात्रा को भव्य रूप से आयोजित करने में स्व जुबराज प्रसाद सिंह, स्व मोहन, स्व गंधक प्रधान, स्व राम अवतार सिंह, स्व कपिल देव सिंह, स्व ब्रजलाल के अलावा अन्य लोगों ने तन-मन धन से सहयोग दिया. ग्रामीणों के सहयोग से भगवान जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया गया, जहां पूजा के साथ साथ समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. इस बार रथयात्रा को लेकर समिति का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष तुलसी बिझियां हैं. गोविंद बिझियां, गोवर्धन सिंह, मुखिया बलदेव सिंह, सखी बड़ाइक के अलावा अन्य सक्रिय सदस्य बनाये गये हैं. रथयात्रा को लेकर जगन्नाथ मंदिर का रंग-रोगन व रथ मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया गया. रथयात्रा 27 जुलाई को निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version