प्रभु यीशु का आगमन हमारे उद्धार के लिए हुआ है : बिशप

ठेठईटांगर प्रखंड के बांसपहार में संत मारकुस चर्च में संस्कार समारोह का आयोजन किया गया

By DEEPAK | May 24, 2025 10:45 PM
an image

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के बांसपहार में संत मारकुस चर्च में संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा व कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे. सभी अतिथियों का स्वागत नाच गान व माला पहना कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान बिशप स्वामी ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु का आगमन हमारे उद्धार के लिए हुआ है. उनका जीवन हम सभी को आपस में प्रेम, शांति और एक दूसरे का सहयोग करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन संस्कारित जीवन बनाना चाहिए. कहा कि ईश्वर ने संसार में मानव जाति का सृजन किया है. ईश्वर अपने सभी अनुयायी से बहुत प्यार करते हैं. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि आज इस गिरजाघर का संस्कार दिवस हम सभी मिल कर मना रहे हैं. इस गिरजाघर में अराधना करने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे प्रभु यीशु मसीह स्वयं विराजमान हैं. गिरजा घर में जमा होकर प्रार्थना करने से मन को अलग प्रकार की शांति मिलती है. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, मुखिया संगीता मिंज, फ़ादर मारियानुस एक्का, फ़ादर एनसेलेम केरकेट्टा, फ़ादर मेडाड, फ़ादर संजीव डुंगडुंग, विक्टर बारला, तोफ़ियूस केरकेट्टा, मुकेश, विनय केरकेट्टा, जेवियर के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version