Home झारखण्ड सिमडेगा एक नए जीवन की शुरुआत है बपतिस्मा संस्कार : विधायक

एक नए जीवन की शुरुआत है बपतिस्मा संस्कार : विधायक

0
एक नए जीवन की शुरुआत है बपतिस्मा संस्कार : विधायक

सिमडेगा. संत लुईस काथलिक चर्च सोगड़ा में शनिवार को बपतिस्मा संस्कार संपन्न हुआ. इस अवसर पर सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा एवं जिप सदस्य जोसिमा खाखा मुख्य रूप से उपस्थित थे. संस्कार समारोह की शुरुआत मिस्सा पूजा से हुई. जिसे पल्ली पुरोहित फाकि बपतिस्मा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि एक नये जीवन की शुरुआत है. यह वह क्षण होता है जब हम अपने बच्चों को आध्यात्मिक जीवन की ओर पहला कदम देते हैं. उन्होंने कहा कि समाज में धार्मिक मूदर सिल्बानुश केरकेट्टा और फादर प्रदीप तिर्की ने सम्पन्न कराया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, लीला नाग, समीर किंडो, विक्टर खेस, सेबेस्टियन खाखा आदि भी उपस्थित थे. सभी ने मिलकर बच्चे के जीवन में ईश्वर की कृपा और मार्गदर्शन की कामना की. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा ल्यों की समझ और उनका पालन करना हमारी संस्कृति की जड़ें मजबूत करता है. कहा कि पुरोहितों का आध्यात्मिक मार्गदर्शन समाज को एक सकारात्मक दिशा देता है.जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि यह परिवार के लिए गर्व और आशीर्वाद का पल है. यह एक ऐसा क्षण है जब हम मिलकर ईश्वर के सामने अपने बच्चे को समर्पित करते हैं. उन्होंने सभी ग्रामीणों और चर्च समुदाय का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version