
सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास शाखा की संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, दीदी बगीया योजना, दीदीबाड़ी योजना, मिट्टी मोरम सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, मानव दिवस सृजन समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रगति में तेजी लाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त के भुगतान में जो भी अंतराल है, उसे दूर करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग कर समयबद्ध तरीके से योजना को पूरा करें. कहा कि सभी लाभुकों को निर्धारित समय में आवास उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने मस्टर रोल निर्गत करने पर बल दिया. बिरसा आवास योजना की समीक्षा के दौरान उपविकास आयुक्त ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आपदा व हाथी प्रभावित लाभुकों का चयन कर उन्हें योजना से आच्छादित किया जाता है. उपायुक्त ने मानव दिवस सृजन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मानव दिवस सृजन में अभी अपेक्षित प्रगति नहीं हो पायी है. उन्होंने पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने महिला मजदूरों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. दीदी बाड़ी योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि लाभुकों का चयन शीघ्र कर इस योजना को एक माह के अंदर पूरा करें. बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के अंतर्गत किये गये कार्यों की यूसी जमा करने और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पीएम जन-मन योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजाति के ऐसे परिवार जो स्वयं आवास निर्माण में असमर्थ हैं, उन्हें यथासंभव सहायता प्रदान करें, ताकि आवास से वंचित जनजाति परिवार को उन्हें छत मिल सके. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, परियोजना पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, बीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है