सिमडेगा. संत अन्ना महागिरजाघर में ईसा मसीह के दुखभोग यात्रा की यादगारी में क्रूस का रास्ता का सामटोली युवा संघ द्वारा दुखभोग की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गयी. यीशु मसीह हमारे पापों के कारण क्रूस पर मर गये. सामटोली युवा संघ द्वारा सुंदर क्रूस झांकी और सुंदर दुखभोग गीतों द्वारा दुखभोग समारोह को भक्तिभाव से भर दिया. पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान स्वामी विंसेंट बरवा द्वारा किया गया. धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर इग्नासियुस टेटे समेत अन्य सहयोगी पुरोहितों द्वारा मिस्सा अनुष्ठान संपन्न किया गया. क्रूस रास्ता पवित्र समारोह में भारी संख्या में मसीही विश्वासी व सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व उनकी पत्नी जोसिमा खाखा उपस्थित रहे. बिशप स्वामी ने कहा कि गुड फ्राइडे इसाई धर्म का महत्वपूर्ण दिन है, जो यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ने और उनके बलिदान को याद करता है. यह दिन हमें यीशु के प्यार, दया और क्षमा के बारे में सिखाता है. गुड फ्राइडे हमें यीशु के बलिदान की याद दिलाता है. जिन्होंने मानवता के पापों के लिए अपनी जान दी. यह दिन हमें प्यार, दया व क्षमा के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करता है. गुड फ्राइडे हमें आशा और उद्धार की याद दिलाता है. गुड फ्राइडे पर हमें आशा व विश्वास को मजबूत करना चाहिए, जो हमें यीशु के पुनरुत्थान के माध्यम से प्राप्त होता है.
संबंधित खबर
और खबरें