कोलेबिरा. कोलेबिरा में घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन को अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार प्रधान टेंट हाउस के संचालक बलवीर कुमार की पिकअप वैन उनके घर के बाहर खड़ी थी. बलवीर कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह अपने पिकअप वैन को घर के बाहर खड़ा किया था. गुरुवार की सुबह जब वह सो कर उठे और घर के बाहर आये, तो उन्होंने अपना पिकअप वैन गायब पाया. इसके बाद बलवीर ने घर के बगल लगे सीसीटीवी में देखा, तो पाया कि बीती रात लगभग 11:45 बजे के आसपास अज्ञात लोगों ने उसकी पिकअप वैन को कोलेबिरा की ओर ले जाया गया. सीसीटीवी कैमरे में उसके पिकअप वैन के पीछे एक अन्य दूसरे पिकअप वैन भी साथ-साथ जाते देखा गया. बलवीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह बलवीर कुमार के घर पहुंच घटना की जानकारी ली. घटना के बाद मुख्य चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें