यह यात्रा विश्वासियों के सहयोग से ही संभव हुआ : फादर खलखो

डीन सह पल्ली पुरोहित फादर हेरमन खलखो के पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | May 18, 2025 9:09 PM
an image

सिमडेगा. डीन सह पल्ली पुरोहित फादर हेरमन खलखो के पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित समारोह में ज़िला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा भी शामिल हुईं और फादर खलखो को उनकी सेवा के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. समारोह की शुरुआत मिस्सा पूजा से हुई. जिसमें क्षेत्र के अनेक पल्लियों से आये विश्वासी, पुरोहितगण और गणमान्य लोगों ने भाग लिया. मिस्सा पूजा के दौरान फादर हेरमन खलखो के 25 वर्षों के सेवाभाव को याद किया गया और उनके समर्पण, निष्ठा और अनुकरणीय योगदान की सराहना की गयी. जोसिमा खाखा ने अपने संबोधन में कहा कि फादर हेरमन खलखो न केवल एक प्रेरणास्रोत पुरोहित हैं, बल्कि समाज सेवा, शिक्षा और सांस्कृतिक जागरूकता के क्षेत्र में भी उनका योगदान अतुलनीय रहा है. उन्होंने नि:स्वार्थ भाव से जो सेवा दी है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई. जिसमें बच्चों और युवाओं ने भाग लेकर उत्सव को और भी रंगीन बना दिया. फादर हेरमन खलखो ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा ईश्वर की कृपा और विश्वासियों के सहयोग से ही संभव हो पायी है. आगे भी इसी भावना से सेवा करते रहने की प्रतिज्ञा दोहरायी. मौके पर फादर प्रवीण, फादर पौलुस, सिस्टर सरिता, सिस्टर टेरेसा, लुसियन मिंज, समीर कीड़ो, जॉन कुल्लू, कार्मेल कुल्लू, दिब्या कुल्लू, लीला नाग, शोभेन तिग्गा, प्रदीप कुल्लू, माइकल खड़िया, तरसिला खड़िया, इग्नासीयूस कुल्लू, दिव्या सोरेंग, सुनीता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version