By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2025 10:52 PM
बानो. प्रखंड के कानारोवां पंचायत के ग्राम जराकेल में लगातार हो रही बारिश से सरोज देवी का घर गिर गया. घर में कुल तीन लोग रहते थे. सरोज देवी व उनके बच्चे उसी घर में रोज सोते थे. किंतु संयोग से बीती रात वह पुराने मकान में सो गये, जिससे उनकी जान बच गयी. इसके अलावा जराकेल खास निवासी जीतू बड़ाइक का भी मिट्टी का घर लगातार बारिश से गिर गया. वहीं जराकेल खास निवासी विष्णु बड़ाइक का गोशाला भी लगातार बारिश से जमींदोज हो गया. घटना की जानकारी ग्राम सचिव रामचंद्र बड़ाइक ने मुखिया को दी. मुखिया ने कहा कि राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
प्रशासन से मुआवजा की मांग
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में लगातार हो रही बारिश से मिथिलेश साहू का घर गिर गया. इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सिंजाग में भी दीपक हजाम के घर की दीवार बारिश से गिर गयी. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
बारिश से घर गिरा, परेशानी
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से बरडेगा गांव निवासी तोबयस डुंगडुंग (पिता- स्व मारकूस डुंगडुंग) का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. घर ध्वस्त होने से बरसात में परिवार जनों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. पीड़ित परिजनों ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .