गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जेल

गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जेल

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2025 11:14 PM
an image

सिमडेगा. जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर बांसजोर थाना क्षेत्र के खम्हनटांड़ में छापेमारी कर तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से लगभग चार किलो गांजा बरामद किया गया है. एसपी एम अर्शी के निर्देश पर एसडीपीओ बैजू उरांव के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. टीम ने बस में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें तीन आरोपियों कैलाश चंद्र सुरीन, पवनदीप सिंह और अनिमेष कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया. सभी ओड़िशा के निवासी हैं और गांजा की खेप को सिमडेगा के रास्ते रांची ले जाया जा रहा था. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में एसडीपीओ बैजू उरांव, बांसजोर ओपी प्रभारी मिर्जा उरांव, सअनि संजय कुमार सिंह, मो अपसरउद्दीन, रेगा तुबिद और शस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसपी अर्शी ने बताया कि जिले में लगातार नशीले पदार्थों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. पिछले एक साल में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 350 किलो से भी अधिक गांजा बरामद किया गया है. पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version