कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग द्वारा एकदिवसीय कृषि बीमा कार्यशाला हुई. कार्यशाला में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और अन्य कृषि बीमा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कार्यशाला में प्रखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में कृषि मित्र, सीएससी संचालक, लैंपस कर्मी, जेएसएलपीएस कर्मी व किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन अंचलाधिकारी अनूप कच्छप ने किया. उन्होंने कृषि बीमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अनिश्चित मौसम, परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को होनेवाले नुकसान से बचाने में कृषि बीमा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार्यशाला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित जानकारी बजाज इंश्योरेंस के जिला समन्वयक सुरेंद्र शुक्ला, प्रखंड समन्वयक कीर्ति राज साहू द्वारा दी गयी. कृषि बीमा लेने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी गुनवंत प्रसाद व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पुष्पांजलि कुजूर ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें