सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में पोलियो जांच में नगण्य पाये गये प्रखंडों में बानो, कुरडेग, जलडेगा व ठेठईटांगर के प्रखंड चिकित्सा प्रभारियों से जानकारी ली गयी. साथ ही जन्म के अनुपात में पूर्ण टीकाकरण की कार्रवाई में हेपेटाइटिस बी के टीके से वंचितों की पहचान करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. राष्ट्रीय टीकाकरण का लक्ष्य मिशन मोड में कैंपेन चला कर करने का निर्देश दिया गया. टीडी 10 का कैंपेन चल रहा है, जिसे माइक्रो लेवल में प्लान बना कर करने का सुझाव दिया गया. ई-संजीवनी अंतर्गत टेली कंसल्टेंसी की संख्या बढ़ाने की बात कही गयी. यक्ष्मा नियंत्रण व मलेरिया की संभावना पर भी चर्चा की गयी. सर्पदंश से बचाव के लिए पर्याप्त वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटना, हाथी पीड़ित के अलावा सर्पदंश में मृत्यु अधिक होती है. इसलिए सर्पदंश के वैक्सीन का समुचित व्यवस्था हो. उपायुक्त ने कहा कि कुपोषण उपचार केंद्रों में बच्चों को भर्ती की संख्या बढ़ायें. इस कार्य में सहिया व सेविकाओं से सहयोग प्राप्त करें. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मातृ वंदना योजना के लाभुकों को हरसंभव लाभ दिलाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सहयोग लेने की बात कही गयी. प्रधानमंत्री जनमन योजना के अलावा पोषण वाटिका, विद्युत, टेप वाटर, शौचालय आदि की भी समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सभी प्रखंड प्रभारी चिकित्सक, पर्यवेक्षिका समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें