बानो. पहलगाम हमले को बानो प्रखंड के हाटिंगहोड़े से घाट बजार हुरदा तक बंद रहा. मौके पर शांति मार्च निकाला गया व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गयी. साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. आज के बंद में चार पंचायत जमताई, गेनमेर ,रायकेरा व साहूबेड़ा के बीस से अधिक गांव शामिल थे. आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में हिंदू जागरण, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ-साथ सभी धर्म संप्रदाय के लोग शामिल हुए. मौके पर संजय कुमार वर्मा, उमेश प्रसाद रवानी, जयप्रकाश सिंह, रोबी लकड़ा, बालेश्वर नाग, जसवीर राजेश बड़ाइक, मनुवेल मुंडा, ओमिन सिंह, नरेंद्र सिंह, मदन सिंह, कालीचरण, वीरेंद्र, योगेंद्र , मुखिया नामजान जोजो, मुखिया समोसा पाहन, राम भजन साहू, यशवंत, संतोष, फिटुग, चंदा, चुमेश्वर, बलदेव, रामकिशोर, सुरेंद्र उपस्थित थे. संचालन हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सदस्य शिव शरण सिंह ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें