दो आरोपियों को 14-14 वर्ष का कारावास की सजा

दो आरोपियों को 14-14 वर्ष का कारावास की सजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2025 10:49 PM
an image

सिमडेगा. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने मानव तस्करी के दो आरोपियों को 14-14 साल कारावास व 51 हजार जुर्माने की सजा सुनायी. बताया गया कि पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के कैरबेड़ा कादोपानी निवासी भादेराम के लिखित आवेदन के आधार पर ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के केरया घुमाटांड़ निवासी संगीता देवी उर्फ मानकी व दिलीप नायक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें वादी की पुत्री को बहला-फुसला कर और काम दिलवाने का प्रलोभन देकर दिल्ली ले जाकर बेच देने का आरोप लगाया गया था. पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान व अभियोजन के फलस्वरूप सभी गवाहों को समय पर न्यायालय में उपस्थित कराया गया. इसके बाद न्यायालय ने उक्त दोनों को दोषी करार देते हुए उक्त सजा सुनायी.

सर्पदंश से बच्चे की मौत

सिमडेगा. पाकड़टांड़ थाना क्षेत्र के बेरीटोली में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बेरीटोली निवासी सात वर्षीय असिशन कुल्लू बीती रात अपने घर में जमीन पर सोया था. इस क्रम में उसे जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

कोलेबिरा में बारिश से घर गिरा

कोलेबिरा. कोलेबिरा में लगातार हो रही बारिश से सेमरटोली ग्राम निवासी बलदेव प्रधान का घर गिर गया. इधर, कोलेबिरा मनोहरपुर रोड स्थित कोलेबिरा कॉलेज के समीप के पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे कोलेबिरा मनोहरपुर रोड घंटों जाम रहा. पुल पर से पानी बहने के कारण पुल के दोनों छोर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी. पुल पर पानी बहता देख कोई दुर्घटना न घटे, उसे देखते हुए कोलेबिरा पुलिस के जवान पुल के दोनों छोर पर तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version