सिमडेगा. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने ठेठईटांगर प्रखंड के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान आंधी-बारिश और साथ में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली. विधायक ने जोराम पंचायत के रायबहार, मसनियां, नदी टोली, अंबापानी आदि गांव का भ्रमण कर बर्फबारी खपरैल मकानों के अलावा खेती में हुए नुकसान के बारे में ग्रामीणों के साथ चर्चा की. ग्रामीणों ने बताया कि आंधी-बारिश व ओलावृष्टि ने सबसे अधिक नुकसान उनके खपरैल मकान के साथ-साथ महुआ, आम, चिरौंजी आदि वन उपज को हुआ है. साथ ही खेतों में लगी मौसमी सब्जियों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. समस्याओं से अवगत होने के बाद विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी लोग मुआवजा के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करें. इसके बाद उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार मुआवजा देने का कार्य करेगी. नुकसान की जानकारी सरकार तक पहुंचायी जायेगी. विधायक ने ठेठईटांगर अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ कमलेश उरांव से भी मुलाकात की तथा इस दिशा में त्वरित कार्य करने की बात कही. मौके पर रावेल लकड़ा, फ्रांसिस बिलुंग, मो कारू, जॉनसन डांग, मो वाहिद, सुकवन जोजो, सिप्रियन कंडुलना, पावल बागे, हरदुगन केरकेट्टा, वाल्टर लुगून, मुकुट केरकेट्टा, पुतुल हरि आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें