सिमडेगा. भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश रविकांत प्रधान के नेतृत्व में हूल दिवस पर भोगनाडीह में हेमंत सरकार की आदिवासी समाज के ऊपर बर्बरता पूर्वक दमनात्मक कार्रवाई, लाठी चार्ज और आंसू गैस के खिलाफ पुतला दहन किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा और राज्य सरकार को आदिवासी समाज का विरोधी बताया. कहा कि अपने छह वर्षों के कार्यकाल में हेमंत सरकार द्वारा अनेकों बार आदिवासी समाज की अस्मिता पर प्रहार किया गया है, जिससे राज्य के आदिवासी समाज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. अपने अस्तित्व को बचाने के लिए आदिवासी समाज को जागरूक होना होगा और एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी. मौके पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, पूर्व जिलाद्यक्ष संजय ठाकुर, दीपक पुरी, अनूप प्रसाद, अनिरुद्ध सिंह, शंभू भगत, उत्तम केरकेट्टा, महावीर बड़ाईक, कृष्णा ठाकुर, गजानंद बेसरा, नंदकिशोर केशरी, दिलीप साहू, रवि वर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, सत्यनारायण प्रसाद, नीरज बड़ाइक, पिंकी प्रसाद, शिखा अग्रवाल, राजो देवी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें