
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के तसर केंद्र से सटे कुंजनगर में कृषि फार्म द्वारा बनाये गये तालाब के बाद जल जमाव से उत्पन्न स्थिति को लेकर प्रभात खबर ने मोहल्ले के लोगों के दर्द को प्रमुखता के साथ 27 जून के अंक में प्रकाशित किया. प्रभात खबर में मोहल्ले के लोगों की पीड़ा प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद और जिला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया. खबर छपने के तत्काल बाद प्रशासन ने नगर परिषद को समस्या का समाधान करने को निर्देश दिया. इधर, नगर परिषद के प्रशासक समीर बोदरा के आदेश नगर परिषद के कर्मी सुबह कुंज नगर पहुंचे. तालाब के मेड़ को काट कर खेत की पानी निकासी के लिए रास्ता बनाया गया व नालियों की सफाई की गयी. नालियों के पानी निकासी की भी व्यवस्था की गयी. प्रभात खबर की इस पहल के लिए कुंज नगर मोहल्ले के लोगों ने प्रभात खबर का आभार जताया. मोहल्ले के पूर्व वार्ड पार्षद रामजी यादव सहित प्रमोद रजक, जितेंद्र सिंह, विश्वासी देव समेत अन्य लोगों ने भी प्रभात खबर की प्रशंसा की. पानी निकासी के लिए रामजी यादव ने नगर परिषद के प्रशासक का आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है