सिमडेगा. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी की पुत्री द्वारा पहला परम प्रसाद ग्रहण करने के अवसर पर जीएल चर्च खूंटी टोली परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य रूप से धर्म विधि विशप मुरेल विलुंग ने संपन्न कराया. मौके पर कोयर दल ने एक बढ़कर एक मसीही भजन की प्रस्तुति दी. मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री विधायक, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, सिमडेगा विधायक, खिजरी विधायक उपायुक्त, एसपी सहित अन्य लोगों ने समारोह में शामिल हो कर पहल परम प्रसाद लेने वाली बच्ची को आशीर्वाद दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है