Home झारखण्ड सिमडेगा जिले व मंडल में जल्द होंगे सांगठनिक चुनाव : बबन

जिले व मंडल में जल्द होंगे सांगठनिक चुनाव : बबन

0
जिले व मंडल में जल्द होंगे सांगठनिक चुनाव : बबन

सिमडेगा. भाजपा की बैठक कोलेबिरा मंडल में हुई. अध्यक्षता करते हुए जिला संगठन प्रभारी सह कोलेबिरा विस सदस्यता प्रभारी बबन गुप्ता ने कहा कि जल्द मंडल व जिला में संगठनात्मक चुनाव कराया जायेगा. इस निमित्त बचे हुए मंडलों में सदस्यता अभियान पूर्ण करने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बचे हुए बूथों का पुनर्गठन कर सक्रिय सदस्य बनाना है, ताकि जिले के सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो सके. इसके बाद जिलाध्यक्ष व जिला समिति का पुनर्गठन किया जायेगा. इस कार्य के लिए कोलेबिरा के लिए विमला प्रधान, अनूप प्रसाद, सेवई मंडल के लिए लक्ष्मण बड़ाइक, माग्रेट बा, पाकरटांड़ के लिए श्रद्धानंद बेसरा, दीपनारायण दास, केरसई के लिए प्रणव कुमार, रवि गुप्ता, कोलेबिरा के लिए तुलसी साहू, अनूप केसरी, बीरू के लिए दुर्ग विजय सिंह देव, घनश्याम सिंह, जलडेगा के लिए सुजान मुंडा, बानो के लिए श्रीचंद प्रजापति, सुषमा मिश्रा को प्रभारी बनाया गया. मौके पर सदस्यता अभियान के जिला संयोजक रवि गुप्ता, सह संयोजक तुलसी साहू, अनूप केशरी, सुजान मुंडा, कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, जलडेगा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार, बानो मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, चिंतामणि कुमार, रामेश्वर सिंह, जोगेंद्र बिंझिया आदि मौजूद थे.

शांति समिति की बैठक आज

बानो. बानो थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक 28 जून को होगी. बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version